Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Raghav Productivity Enhancers changed record date for bonus issue

1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हो गया है अब बदलाव, जानें नई तारीख

  • Bonus Share: राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) ने निवेशकों को लगातार दूसरे साल बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हो गया है अब बदलाव, जानें नई तारीख

Bonus Share: राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) ने बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है। कंपनी की तरफ से पहले से तय तारीख को 20 दिन आगे बढ़ा दिया है। योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बता दें, गुरुवार को इस स्टॉक का भाव बीएसई में बाजार बंद होने के समय पर 3.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1585.65 रुपये के लेवल पर था।

नवंबर में ही है रिकॉर्ड डेट

राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स ने 6 नवंबर को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि रिकॉर्ड डेट बदल दिया गया है। कंपनी ने 29 नवंबर 2024 को अब बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उसे एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:RVNL ने तिमाही नतीजों का कर दिया ऐलान, कल शेयरों पर दिखेगा असर, देखें रिजल्ट

तीसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी

राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने इससे पहले 2023 में बोनस शेयर दिया था। तब भी कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। कंपनी ने पहली बार 2018 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 2 शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। बता दें, कंपनी ने 2021 से लगातार डिविडेंड दिया था। इस साल अबतक एक शेयर पर 90 पैसे का डिविडेंड दिया चुका है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 8 दिन बाद

शेयर बाजार में कैसा है स्टॉक का हाल?

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो में 146 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल में इस स्टॉक का भाव 225 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, महज एक हफ्ते में इस स्टॉक की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स का बीएसई में 52 वीक हाई 1604.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 532 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3639.48 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें