Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Government Challenges Tejashwi Yadav on Criminal Incidents during Lalu-Rabri Era

लालू-राबड़ी शासन की घटनाओं का बुलेटिन जारी करें तेजस्वी: रत्नेश

मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने तेजस्वी यादव को उनके माता-पिता के शासनकाल में हुई आपराधिक घटनाओं का बुलेटिन जारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, और परिवहन मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 June 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
लालू-राबड़ी शासन की घटनाओं का बुलेटिन जारी करें तेजस्वी: रत्नेश

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि नीतीश सरकार पर सवाल उठाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल में हुई आपराधिक घटनाओं का भी बुलेटिन जारी करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में कौन-कौन सी आपराधिक घटनाएं हुईं? वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयान देकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विभिन्न राज्यों में निवास कर रहे बिहारवासियों को पर्व-त्योहारों के समय अपने घर आने-जाने में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अंतरराज्यीय मार्गों पर नई बसों के सुचारू संचालन से आमजन को न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि सुविधा और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

इसके पहले दोनों मंत्रियों ने जदयू कार्यालय में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें