उत्तर बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग 27 जून से बदल जाएगा, यहां देखें पूरी लिस्ट
जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनमें 11 मेल-एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली हैं। उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक अमृतसर-व्यास के बदले ट्रेनें अमृतसर तरण तारण-व्यास होकर चलेंगी।

उत्तर बिहार से पंजाब के अमृतसर जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों का मार्ग 27 जून से बदल जाएगा। पंजाब के जंडियाला में लांगर लूप लाइन पर 26 जून से 14 जुलाई तक एनआई वर्क होगा। इसको लेकर कर्मभूमि, सरयू यमुना, शहीद, जनसाधारण, जननायक सहित 27 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें 11 मेल-एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली हैं। उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक अमृतसर-व्यास के बदले ट्रेनें अमृतसर तरण तारण-व्यास होकर चलेंगी।
ट्रेनों के नंबर व नाम तारीख
12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस - 27 जून
12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस - 2 व 9 जुलाई
04652 जयनगर-अमृतसर - 27, 29 जून व 2, 4, 6, 9, 11 व 13 जुलाई
14650/14674 अमृतसर-जयनगर - 27 से 30 जून, 01, 02, 05 व 14 जुलाई
14603 सहरसा-अमृतसर एक्स. - 27 जून
14673/14649 जयनगर अमृतसर एक्स. - 30 जून, 2 से 10 जुलाई
04651 जयनगर-अमृतसर एक्स. - 4, 6 व 8 जुलाई
04653 न्यूजलपाई गुड़ी से अमृतसर - 4 जुलाई
15707 कटिहार अमृतसर एक्स. - 10 से 12 जुलाई
15531 सहरसा-अमृतसर एक्स. - 13 जुलाई
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्स. - 26 से 30 जून, 2, 7, 8 व 10 जुलाई