Hindi Newsबिहार न्यूज़Election Commission big preparation before Bihar elections four month calendar released know what all will happen

बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन की बड़ी तैयारी, 4 महीने का कैलेंडर जारी, जानें कब क्या होगा?

बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने चार महीने का कैलेंडर जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि कब-कब क्या होगा। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित किए जाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। एक अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 June 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन की बड़ी तैयारी, 4 महीने का कैलेंडर जारी, जानें कब क्या होगा?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार से बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित किए जाने से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्रों में स्वीकार करेंगे। इसके आधार पर एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होगा। फिर एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक दावा-आपत्तियां ली जाएंगी। दावा-आपत्तियों का निबटारा करने के बाद 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि गहन पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है, कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर तेजस्वी का बड़ा आरोप, जानें क्या कहा
ये भी पढ़ें:दो से तीन चरणों में हो सकता है बिहार चुनाव,छठ को ध्यान में रखकर तय होंगी तारीखें

मालूम हो कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था। आयोग के मुताबिक वर्तमान में तेज शहरीकरण, लगातार होने वाला प्रवासन, नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु की जानकारी का समय पर न मिलना तथा अवैध विदेशी नागरिकों के नाम सूची में दर्ज हो जाना जैसी स्थितियों के कारण यह गहन पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है ताकि त्रुटिरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सके।

चुनाव आयोग का कैलेंडर

25 जून से 27 जुलाई तक- बीएलओ को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जायेगी। इसके आधार पर बीएलओ घर-घर भ्रमण कर नए नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने संबंधित आवेदन स्वीकार करेंगे। इस दौरान ही 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदान केंद्रों का पुनर्निर्धारण भी सुनिश्चित कर लिया जायेगा।

27 जुलाई से 31 जुलाई तक- प्राप्त हुए फॉर्म के आधार पर मतदाता सूची का अपडेशन होगा

एक अगस्त 2025- ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी

एक अगस्त से एक सितंबर तक- ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर दावा-आपत्तियां ली जाएंगी

25 सितंबर तक- निर्वाची निबंधक पदाधिकारियों के द्वारा दावा-आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा

27 सितंबर तक- केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति ली जायेगी

30 सितंबर- मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें