Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan letter to Nitish Kumar again questions accident compensation new system

चिराग पासवान ने फिर बढ़ाई नीतीश की धड़कन, सड़क हादसा मुआवजे की नई व्यवस्था पर सवाल

केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने बिहार में सड़क हादसे के दौरान पीड़ित परिवार को मिलने वाले मुआवजे की नई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 June 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
चिराग पासवान ने फिर बढ़ाई नीतीश की धड़कन, सड़क हादसा मुआवजे की नई व्यवस्था पर सवाल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनकी धड़कन बढ़ा दी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके चिराग ने नीतीश सरकार की सड़क हादसा मुआवजे की नई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसे संकट की घड़ी में पीड़ितों के लिए मुश्किल भरा बताया है। चिराग ने सीएम नीतीश से सड़क दुर्घटना की मुआवजा प्रक्रिया में हुए संशोधन को रद्द करते हुए पुन: पुरानी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की है।

सीएम नीतीश को लिखे पत्र में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पूर्व की व्यवस्था में संबंधित जिले के डीएम या एसडीएम द्वारा पीड़ित परिजनों को जल्द ही राहत प्रदान कर दी जाती थी। इससे संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को आर्थिक संबल मिल जाता था। मगर अब नियमों में संशोधन हो गया है। नई व्यवस्था के अनुसार मुआवजा राशि परिवहन विभाग की ओर से संबंधित वाहन मालिक या उनकी इंश्योरेंस कंपनी से वसूली जाएगी। इसके लिए दावा ट्रिब्यूनल प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ये भी पढ़ें:दलित बच्ची का रेप और मौत को चिराग ने सिस्टम फेलियर बताया, नीतीश को लिखा पत्र

चिराग ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया तकनीकी और समय लेने वाली है। इससे तत्काल राहत मिलना असंभव हो गया है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डीएम या एसडीएम द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। चिराग पासवान ने एक दूसरा पत्र नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार को लिखा है, जिसमें हाजीपुर शहर सहित इसके आसपास की सड़कों की जर्जर स्थिति का हवाला देते हुए इनके मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 29 जून को फिर सियासी संडे, चिराग राजगीर तो कुशवाहा गयाजी में गरजेंगे

केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे चिराग पासवान लगातार अपने ही गठबंधन की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरपुर की दलित रेप पीड़िता की पटना के पीएमसीएच में बेड मिलने में देरी होने के बाद मौत होने के मामले पर भी चिराग राज्य सरकार के खिलाफ मुखर दिखे थे। उन्होंने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर इसे सिस्टम का फेलियर तक बता दिया था।

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में चिराग

एनडीए में जेडीयू एवं बीजेपी की सहयोगी लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उनकी पार्टी की ओर से लगातार यह मांग की जा रही है। चिराग भी इस बारे में संकेत दे चुके हैं। इसी महीने उन्होंने आरा में रैली कर बिहार की राजनीति में सक्रिय रहने की झलक दिखाई थी। 29 जून को उनकी सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के राजगीर में बड़ी रैली होने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें