Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki celerio sales declined by 44 percent in may 2025

झटका! 44% तक घट गई इस सस्ती मारुति कार की बिक्री; कीमत ₹6 लाख से कम

मारुति सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.37 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि कार में ग्राहकों को 7-इंच का स्मार्टप्ले डिस्प्ले मिलता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 June 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
झटका! 44% तक घट गई इस सस्ती मारुति कार की बिक्री; कीमत ₹6 लाख से कम

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की पापुलैरिटी हमेशा से रही है। अगर बीते महीने यानी मई, 2025 की बात करें तो इस दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस सेगमेंट में 14,000 से ज्यादा कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, इसी दौरान दसवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) को सिर्फ 1,861 ग्राहक मिले। इस दौरान मारुति सेलेरियो की बिक्री में सालाना आधार पर 44 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं मारुति सिलेरियो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:₹7 लाख से कम की इस कार ने निकाल दी सबकी हेकड़ी; वैगनआर, बलेनो, i20 भी पीछे

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio

₹ 5.64 - 7.37 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी सिलेरियो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मौजूद है जो 56.7bhp की अधिकतम पावर और 82Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी नई महिंद्रा बोलेरो, डिजाइन से उठ गया पर्दा

इतनी है कार की कीमत

भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.37 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि कार में ग्राहकों को 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले और स्टैंडर्ड 6-एयरबैग सहित 12 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सिलेरियो कुल 6 कलर ऑप्शन में मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें