टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी नई महिंद्रा बोलेरो, डिजाइन से उठ गया पर्दा; जानिए कितनी बदलेगी SUV
भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) एक पॉपुलर एसयूवी रही है। बिक्री के लिहाज से भी महिंद्रा बोलेरो कंपनी के लिए एक शानदार एसयूवी साबित होती रही है।

भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) एक पॉपुलर एसयूवी रही है। बिक्री के लिहाज से भी महिंद्रा बोलेरो कंपनी के लिए एक शानदार एसयूवी साबित होती रही है। अब कंपनी महिंद्रा बोलेरो की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही महिंद्रा बोलेरो के अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नई बोलेरो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव दिख सकता है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra Bolero
₹ 9.79 - 10.91 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाइ शॉट्स से ऐसा लगता है की नई महिंद्रा बोलेरो में एक बॉक्सी और अपराइट स्टांस है जो इसके टेलगेट से पता चलता है। नई बोलोरो में एक स्पेयर व्हील दिया गया है। वहीं, फ्रंट एंड में वर्टिकल ग्रिल स्लैट्स, गोलाकार एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और रैक्टेंगुलर टेललैंप दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई महिंद्रा बोलेरो में ढेर सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा जाएगा।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। यानी कि पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन को बरकरार रखा जा सकता है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 2.0–लीटर का पेट्रोल और 2.2-लीटर का डीजल इंजन भी उपयोग में लाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।