यूपी-बिहार में भारी बारिश, नदियों का जल स्तर बढ़ा; मॉनसून पर IMD का बड़ा अपडेट
Weather Update: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून को इन क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है।

Weather Update: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून को इन क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है। वहीं, दिल्ली एनसीआर को लेकर कल के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर आज बरसात हो सकती है। इसके अलावा देश के तमाम हिस्सों में अगले सात दिनों में बारिश को लेकर अनुमान जाहिर किया गया है। उत्तर प्रदेश-बिहार समेत विभिन्न प्रदेशों में तीन जुलाई तक भारी बारिश की बात कही गई है।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने कहाकि गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के घाट क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में आगामी 7 दिनों तक हल्की/मध्यम वर्षा, गरज-चमक और भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। जबकि अरुणाचल प्रदेश में 1 जुलाई को और नागालैंड में 2 जुलाई को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। तमिलनाडु में 28 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में 3 जुलाई तक और केरल में 28, 29 जून और 3 जुलाई को बारिश की चेतावनी है।
बढ़ गया चेनाब का जलस्तर
आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 जुलाई तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, जम्मू और कश्मीर में 28 और 29 जून के लिए ऐसा ही अनुमान जताया गया है। जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद चेनाब नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है। इससे बगलिहार जलविद्युत परियोजना में ओवरफ्लो हो गया। इसको देखते हुए रामबन जिला प्रशासन ने नदी के पास सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। पब्लिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके मुताबिक नदी में स्नान, तैराकी, मछली पकड़ने और अन्य गतिविधियों के लिए चेतावनी दी गई है।
एक्स पर पोस्ट में रामबन जिला मजिस्ट्रेट ने कहाकि रामबन जिले में नदी चेनाब और सभी नालों के पास तैराकी, स्नान, मछली पकड़ने और घूमने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। यहां पर जल स्तर बढ़ रहा है और सुरक्षा जोखिम हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सतर्क रहें। सुरक्षित रहें। वहीं, दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच दिनों में बारिश होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।