प्रसूता रेफर मामले में एसडीएम ने शुरू की जांच
किच्छा में प्रसूता रमा देवी को रेफर करने के मामले में एसडीएम गौरव पांडे ने जांच शुरू कर दी है। रमा देवी को प्रसव के दौरान किच्छा सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रुद्रपुर और फिर सुशीला...

किच्छा, संवाददाता। प्रसूता रमा देवी को रेफर करने के मामले में एसडीएम गौरव पांडे ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि सभी पक्षों के बयान लेकर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। बीते रविवार को रमा देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी ग्राम बरा को प्रसव पीड़ा के दौरान किच्छा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। रमा देवी को ऑपरेशन की आवश्यकता बताते हुए महिला चिकित्सक ने उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रुद्रपुर जिला अस्पताल से भी रमा देवी को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया था। रविवार शाम एसटीएच में रमा देवी ने नॉर्मल डिलीवरी से एक नवजात को जन्म दिया था।
बीते बुधवार को डिस्चार्ज होने के बाद रमा अपने परिवार के साथ घर वापस लौट रही थी, तभी उनकी कार हल्द्वानी में उफनाई नहर में समा गई। हादसे में रमा देवी के नवजात समेत पति राकेश कुमार, माता कमला देवी व जेठानी नीतू देवी की मौत हो गई थी। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने रमा देवी को हल्द्वानी रेफर करने का संज्ञान में लेते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। मामले की एसडीएम गौरव पांडे जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी पक्षों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद जांच रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।