Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP Leaders Demand Solutions for Low Voltage and Hanging Wires in Khatima

लो वोल्टेज और झूलते तारों की समस्या के समाधान की मांग

खटीमा में भाजपा नेताओं ने उप खंड अधिकारी से मुलाकात की और लो वोल्टेज व झूलते तारों की समस्या का समाधान मांगा। भाजपा जिला मंत्री भुवन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 24 June 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
लो वोल्टेज और झूलते तारों की समस्या के समाधान की मांग

खटीमा। भाजपा नेताओं ने उप खंड अधिकारी से मुलाकात कर लो वोल्टेज और झूलते तारों की समस्या के समाधान की मांग की। मंगलवार को भाजपा जिला मंत्री भुवन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप खंड अधिकारी विद्युत अबिका यादव मिलकर खटीमा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण स्थानों व नगर क्षेत्र के वार्डों में लो वोल्टेज व झूलते तारों व लंगी दूरी की लाइन के लिए विद्युत पोल लगाए जाने के साथ ही ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाने का अनुरोध किया। एसडीओ ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के लिए जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। विद्युल पोल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

यहां भाजपा जिलामंत्री किशोर जोशी, मडंल अध्यक्ष महेश राणा, सभासद प्रकाश शर्मा, दीपक खोलिया, चंदन जोशी, भगवान दास , किशन सिंह, दिवाकर भट्ट, मनोज रावत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें