Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSatish Kumar Gautam Emphasizes Nature as Family During Meeting with Swami Chidanand

अपने अस्तित्व को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी: सतीश गौतम

अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम ने कहा कि प्रकृति केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि हमारा परिवार है। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात के दौरान पर्यावरण संरक्षण और भारतीय संस्कृति में प्रकृति की महिमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 28 June 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
अपने अस्तित्व को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी: सतीश गौतम

अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम ने कहा कि हमें याद रखना होगा कि प्रकृति केवल पर्यावरण नहीं, वह हमारा परिवार है। वृक्ष हमारे वंश हैं, नदियां हमारी नसों में बहती जीवनधारा हैं। अगर हम प्रकृति को न बचा सके, तो हम अपने अस्तित्व को भी नहीं बचा पाएंगे। यह बातें उन्होंने शनिवार को परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात करने के दौरान कही। उन्होंने स्वामी चिदानंद से आशीर्वाद लिया और परमार्थ में आयोजित अध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों जैसे हवन पूजन, गंगा आरती आदि में भाग लिया। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन पर्यावरण संरक्षण और अध्यात्म, योग आदि के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को केवल संसाधन नहीं, सजीव चेतना के रूप में देखा गया है। हमने नदियों को माता, वृक्षों को पूज्य और पशु-पक्षियों को सहचर माना है। हमारे वेदों, उपनिषदों और पुराणों में प्रकृति की महिमा गाई गई है, जिससे स्पष्ट होता है कि प्रकृति हमारे लिए पूज्य है, उपभोग की वस्तु नहीं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हम सभी प्रकृति के स्वामी नहीं, बल्कि उसके संरक्षक हैं। प्रकृति के संतुलन से ही जीवन की निरंतरता बनी रहती है। इस दौरान उन्होंने सांसद को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें