Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRetired Pensioners Demand Free OPD Medical Services and Immediate Reimbursement

पेंशनरों को मिले ओपीडी की निशुल्क चिकित्सा सुविधा

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन ने गोल्डन कार्ड के तहत पेंशनरों को ओपीडी चिकित्सा सुविधाएं और प्रतिपूर्ति का तात्कालिक भुगतान देने की मांग की। बैठक में प्रमुख सदस्यों ने सरकार से 35 हजार पेंशनरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 16 June 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों को मिले ओपीडी की निशुल्क चिकित्सा सुविधा

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन ने गोल्डन कार्ड में पेंशनरों को ओपीडी की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और प्रतिपूर्ति का तुरंत भुगतान करने की मांग की। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र कान्हरवाला में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई। संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड में पेंशनरों को ओपीडी की निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराया जाना चाहिए और प्रतिपूर्ति के भुगतान तुरन्त किया जाना चाहिए। सचिव सोहन सिंह नेगी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमुख अस्पतालों का भुगतान करने से अस्पतालों ने पुनः भर्ती मरीजों को निशुल्क आईपीडी सेवा देना शुरू कर दिया है।

उन्होंने गोल्डन कार्ड से संचित 35 हजार पेंशनरों को पुनः गोल्डन कार्ड बनाने का अवसर देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के उपखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लम्बे समय से उपार्जित अवकाश के बिल लम्बित हैं, जिनका तुरंत भुगतान किया जाएं। वरिष्ठ पेंशनर रामेश्वरम प्रसाद लखेड़ा, गुलाब सिंह नेगी, नारायण दत्त भट्ट, चत्तर सिंह मनवाल, सत्यपाल सिंह पुंडीर, जगदम्बा प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार द्वारा राशी करण 15 वर्ष कटौती की जा रही है, जबकि ब्याज लगा कर भी दस वर्ष आठ माह में पूरी वसूली हो रही है। उसके बावजूद कटौती लगातार हो रही है। उसे बंद कर दिया जाना चाहिए। मौके पर मुहम्मद इशहाक, विरेन्द्र सिंह रौथाण, सुखपाल सिंह बिष्ट, रामेन्द्र सिंह भण्डारी, भगवती शरण कोठारी, विजय सिंह, रामदेव शर्मा, जितेन्द्र सिंह, विरेन्द्र कुमार जिन्दल, सत्यपाल सिंह पुंडीर, तेजपाल सिंह मनवाल, मदन सिंह बुटोला, मुहम्मद जमाल, गुलाब सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें