राहुल आर्या बने डोईवाला एनएसयूआई विस अध्यक्ष
भानियावाला निवासी राहुल आर्या को डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की संस्तुति पर यह नियुक्ति की गई है। राहुल आर्या ने संगठन की...

भानियावाला निवासी राहुल आर्या को डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। उत्तराखंड एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की संस्तुति पर उनका मनोनयन किया गया है। परवादून एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने राहुल आर्या को डोईवाला विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया और नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुये एनएसयूआई• राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की भावना तथा एनएसयूआई की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे। कहा कि एनएसयूआई संगठन के प्रति निष्ठा और संगठनात्मक रुचि तथा अनुभव को देखते हुए पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं।
राहुल आर्या की नियुक्ति पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, सागर मनवाल, करतार नेगी, महेंद्र भट्ट, उमेद बोरा, एसपी बहुगुणा, जीतेंद्र कुमार, गौरव मल्होत्रा, सुनील बरमन, राहुल सैनी, सावन राठौर, स्वतंत्र बिष्ट, आरिफ अली, शोएब, आशिक अली, अनुज कन्नौजिया, मुकेश कुमार, साहिल अली आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।