रामनगर अस्पताल की व्यवस्थाआों का किया विरोध
रामनगर। करणी सेना के पदाधिकारियों ने रामनगर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को उचित उपचार नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें...

रामनगर। करणी सेना के पदाधिकारियों ने रामनगर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है। उन्होंने विरोध जताते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं पर बेहतर करने की मांग की। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। सोमवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में लोग तहसीलदार से मिले। उन्होंने कहा कि रामनगर अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं मिल पा रहा है। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को रेफर किया जाता है। कहा कि अस्पताल में वेंटीलेटर, डॉक्टरों की नियुक्ति, रात के वक्त भी डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस मौके पर दीपू आर्या, हिमांशु, लाखन सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।