ग्रामीणों को दिलाई जल संरक्षण की शपथ
बेरीनाग में, सेलीपांख और राईगढस्यारी ग्राम पंचायत में सारा परियोजना के तहत जल उत्सव पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान पोलिंग बूथों में पौधरोपण किया गया और जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई...

बेरीनाग। विकासखंड के सेलीपांख और राईगढस्यारी ग्राम पंचायत में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवनेशन अथोरिटी (सारा परियोजना) जल संरक्षण अभियान के तहत जल उत्सव पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के पोलिंग बूथों में पौधरोपण कर जल के सदुपयोग के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई। यहा ग्रामीणों को जल संरक्षण,संवर्धन के महत्व और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी मनोज सिंह बनकोटी, नितिन कन्याल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ओसिम पाल,पूर्व ग्राम प्रधान प्रभा देवी,पूर्व प्रधान सेलीपाख बीना देवी,प्रकाश घनघरिया,कुलदीप सिंह बोहरा,क्रीड़ा एवं युवा समिति से अध्यक्ष चंद्रशेखर मुरारी,नवीन जोशी,नवल किशोर पांडे, हरीश नैथानी, बिमला,गणेश सिंह,गंभीर ततरारी,सुनील खाती, भूपाल सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।