क्षेत्र में गुलदार का आंतक
बेरीनाग के लोग इन दिनों गुलदारों की दहशत में हैं। नगर में तीन तेंदुओं को देखा गया, जो पशु अस्पताल और पुराना बाजार के पास घूम रहे थे। व्यापार संघ के अध्यक्ष ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 17 June 2025 04:24 PM

बेरीनाग। नगर के लोग इन दिनों गुलदार की दहशत से परेशान हैं। लोगों ने बताया उन्हें नगर के पशु अस्पताल,पुराना बाजार सड़क किनारे तीन तेंदुए घूमते हुए नजर आए। जब उन्होंने शोर मचाया तब जाकर गुलदार वहा से जंगल की ओर भागे। कुछ दिन पहले भी गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया था। जिसकी वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने वन विभाग से क्षेत्र में लगातार गश्त करने की मांग उठाई है। वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने स्थानीय लोगों से सुबह व शाम के समय बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।