परीक्षा भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत
बेरीनाग के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा भवन के निर्माण के लिए 5.46 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्राचार्य प्रो. बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्माण की पहली किश्त...

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा भवन के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गयी हैं। बुधवार को प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. ललित सिंह व आईएसी समन्वयक डॉ.लीलाधर मिश्र ने परीक्षा भवन में बैठक की। बैठक में प्राचार्य पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में एनटीए के मानकानुरूप परीक्षा भवन के निर्माण के लिए 5.46 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई हैं। जिसमे से भवन निर्माण के लिए शासन ने पहली किश्त जारी कर दी हैं। इस धनराशि से महाविद्यालय परिसर में तीन मंजिला परीक्षा भवन का निर्माण होगा। जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
शासन के और से धन की स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगो ने खुशी जताई हैं। बैठक में डॉ. पीएस मेहरा, डॉ. जेएन पंत, डॉ. बीएस बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नवीन चन्द पंत व अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।