Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDigital Presentation of Kumaoni Folktales Launched by DIET Principal Bhaskar Anand Pandey

कुमाऊं की 6 लोक कथाओं के वीडियो का किया गया लोकार्पण

डाइट प्राचार्य भास्करानंद पांडे ने कुमाऊं की 6 लोक कथाओं को डिजिटल रूप से प्रस्तुत किया। शिक्षा महानिदेशक अभिषेक रुहेला ने वीडियो का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि लोक कथाएँ छात्रों को जोड़ती हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 19 June 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं की 6 लोक कथाओं के वीडियो का किया गया लोकार्पण

डीडीहाट। डाइट प्राचार्य भास्करानंद पांडे ने कुमाऊं की 6 लोक कथाओं को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत किया है। गुरूवार को शिक्षा महानिदेशक अभिषेक रुहेला ने देहरादून स्थित एससीईआरटी सभागार में कथाओं के वीडियो का लोकार्पण किया। वीडियो में लोक कथाओं को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। महानिदेशक रूहेला ने कहा कि छात्र लोक कथाओं से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि लोक कथाओं से कक्षा के शिक्षण को भी प्रभावशाली बनाया जा सकता है। अपर निदेशक एससीईआरटी प्रेमेन्द्र सकलानी ने कहा कि यह एक बेहतर पहल है। उन्होंने डाइट प्राचार्य पांडे को उक्त वीडियो सभी जनपदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कार्यक्रम प्रभारी विनोद बसेड़ा ने बताया कि डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया में डाइट प्राचार्य के साथ पिथौरागढ़ के डीएलएड प्रशिक्षुओं और विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को भी शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें