कुमाऊं कमिश्नर, आईजी और एसएसपी ने जांची व्यवस्थाएं
नैनीताल में कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवाएं और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।...

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। कैंची धाम में आज 61वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कैंची धाम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था व बैरिकेडिंग स्थल समेत श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा संचालित की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि किसी भी तरह का निजी वाहन लेकर कैंची धाम न आएं। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा कर शटल सेवा से ही कैंची धाम पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी के जरिए पूरे क्षेत्र की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी प्रमुख स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नैनीताल जिले समेत अन्य जिलों से आए पुलिस अधिकारी/जवान पूरी तत्परता से तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, गाइडेंस आदि की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कहा कि किसी भी सहायता के लिए 112, 9412087770, 9411112979 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। फोटो --------------------------------- शटल बस में न बैठाने पर पर्यटक नाराज नैनीताल, संवाददाता। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक राजेश ने रोडवेज अधिकारियों पर शिकायत की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहा, उन्हें और उनके परिवार को जिस बस में जाना था, उसमें उन्हें शटल सेवा का हवाला देकर नहीं बैठने दिया गया। मामले में स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला का कहना था कि पर्यटक जिस बस में जाना चाह रहे थे, वह शटल सेवा के लिए आरक्षित है। यह सेवा केवल एक या दो यात्रियों के लिए संचालित नहीं की जाती। पर्यटकों को सुझाव दिया कि वे दूसरी बस से भवाली जा सकते हैं। मगर, इससे वो नाराज हो गए और अभद्रता और बदतमीजी का आरोप लगाने लगे। ------------------------------ ट्रैफिक प्लान सुबह लागू करने पर नाराजगी भवाली। शनिवार को कैंची धाम में अन्य दिनों के मुकाबले सुबह से काफी कम भीड़ रही। कैंची व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि पुलिस की सख्ती के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को भीड़ कम रही। सुबह बच्चे स्कूल जाने को परेशान रहे। भवाली से वाहनों को नहीं आने दिया गया। शाम को ट्रैफिक प्लान लागू करना था, पर सुबह ही लागू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।