Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBajpur Dispute Over Bullet Fireworks Leads to Violence and Injuries

बाजपुर में बुलेट के पटाखे बजाये तो हुई लड़ाई, चार घायल

सोमवार की देर शामे वार्ड नंबर 5 मुडिया पिस्तौर में बुलेट के पटाखे बजाने के विरोध को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में हुई मारपीट में दोनों

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 3 June 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में बुलेट के पटाखे बजाये तो हुई लड़ाई, चार घायल

बाजपुर, संवाददाता। सोमवार की देर शामे वार्ड नंबर पांच मुडिया पिस्तौर में बुलेट के पटाखे बजाने के विरोध को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा कोतवाली में तहरीर दी है। वार्ड पांच निवासी गोसिया ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 जून की देर शाम उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके घर के बाहर बुलेट बाइक से पटाखा बजाया जा रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपी युवक ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनके घर में घुस गए और उसके बाद उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

महिला ने बताया कि मारपीट में उसके भाई आजम को गंभीर चोट आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष की शहनाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दूसरे पक्ष के दबंग लोगों ने उनके घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी जिसमें उसकी पुत्री रानी, पुत्र सावेज और सिब्बू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने बुलेट बाइक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान कोतवाली के एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें