बहादराबाद नगर क्षेत्र में हो रोडवेज बस स्टॉप
जिलाधिकारी की नाराजगी के बावजूद बहादराबाद में रोडवेज बसों की व्यवस्था अभी तक ठीक नहीं हुई है। लंबी दूरी की बसें बाईपास हाईवे से गुजर रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।...

जिलाधिकारी की नाराजगी और निर्देशों के बावजूद बहादराबाद क्षेत्र में रोडवेज बसों की व्यवस्था अब भी पटरी पर नहीं लौट सकी है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों को जाने वाली लंबी दूरी की रोडवेज बसें आज भी नगर से गुजरने के बजाय बाईपास हाईवे से ही फर्राटा भर रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की बस सेवाओं के बहादराबाद बस स्टैंड पर ठहराव न होने के कारण यात्रियों को करीब दो किलोमीटर दूर बाईपास तक जाना पड़ता है। गर्मी, उमस और यातायात के बीच यह सफर किसी मुसीबत से कम नहीं है।
कई बार तो यात्रियों को हाईवे पर इंतजार के बाद भी बस नहीं मिलती, क्योंकि अधिकतर बसें वहां भी नहीं रुकतीं। हाईवे पर बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों में महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है। यदि बस नहीं रुकती, तो उन्हें प्राइवेट टैक्सियों या ई-रिक्शा के सहारे मनमानी रकम खर्च कर आगे की यात्रा करनी पड़ती है। स्थानीय व्यापारी अनिल कथूरिया, इमरान, पुष्पेंद्र सिंह और लिट चौहान ने कहा कि बहादराबाद की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह स्थान एक बड़े ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित हो सकता है। अगर रोडवेज प्रशासन बहादराबाद में ही लंबी दूरी की बसों का ठहराव सुनिश्चित करें, तो न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि व्यापार को भी गति मिलेगी। व्यापारियों ने मांग की है कि रोडवेज प्रबंधन बहादराबाद बस स्टैंड को मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए आवश्यक बस सेवाएं तत्काल शुरू करें। लोगों को बार-बार हाईवे पर धक्के खाने से बचाने के लिए ठोस व्यवस्था जरूरी है। प्रशासन और परिवहन विभाग यदि इस ओर ध्यान दे तो आमजन की बड़ी राहत हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।