बिजली चोरी में 65 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
हरिद्वार, संवाददाता।बिजली चोरी में 65 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाबिजली चोरी में 65 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाबिजली चोरी में 65 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा

हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम, देहरादून विजिलेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बहादराबाद क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 65 स्थानों पर बिजली की चोरी पकड़ी। बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को सुबह तड़के 07 बजे संयुक्त टीम की छापेमारी से बहादराबाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पिछले काफी समय से देहरादून विजिलेंस को क्षेत्र में विद्युत लाइन में कटिया डाल कर बिजली चोरी करने की शिकायतें मिल रही थी। छापेमारी के दौरान टीम को 65 स्थानों पर विद्युत लाइन से डायरेक्ट लाइन जोड़ कर बिजली चोरी होते हुए मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।