Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDM and SSP Inspect Kanwar Mela Preparations for Smooth Arrangements

डीएम एसएसपी ने किया हरिद्वार से नारसन तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण

- कांवड़ मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण डीएम एसएसपी ने किया हरिद्वार से नारसन तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 28 June 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
डीएम एसएसपी ने किया हरिद्वार से नारसन तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला क्षेत्र और कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ पटरी को पूरी तरह से दुरुस्त करने, पार्किंग स्थलों का समतलीकरण करने तथा सभी प्रमुख स्थानों पर पेयजल, शौचालय और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने हरकी पैड़ी से निरीक्षण की शुरुआत कर नारसन बॉर्डर तक व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से लगी प्लास्टिक और फूल-प्रसाद की दुकानों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों अवैध दुकानें तत्काल हटाने और गंगा घाट की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित और सुगम बनाने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें