डीएम एसएसपी ने किया हरिद्वार से नारसन तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण
- कांवड़ मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण डीएम एसएसपी ने किया हरिद्वार से नारसन तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला क्षेत्र और कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ पटरी को पूरी तरह से दुरुस्त करने, पार्किंग स्थलों का समतलीकरण करने तथा सभी प्रमुख स्थानों पर पेयजल, शौचालय और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने हरकी पैड़ी से निरीक्षण की शुरुआत कर नारसन बॉर्डर तक व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से लगी प्लास्टिक और फूल-प्रसाद की दुकानों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों अवैध दुकानें तत्काल हटाने और गंगा घाट की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित और सुगम बनाने पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।