हल्द्वानी पहुंचने पर उप राष्ट्रपति का राज्यपाल ने किया स्वागत
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर हल्द्वानी पहुंचे। उनका स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधियों और अन्य अधिकारियों ने किया। आज वे नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय...
नैनीताल। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण पर बुधवार को हल्द्वानी पंहुचे। हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, मेयर हल्द्वानी गजराज बिष्ट, उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति उत्तराखंड दीपक महरा व मुख्य सचिव के प्रतिनिधि आयुक्त कुमाऊ दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, कर्नल जतिन ढील्लन स्टेशन कमांडर हल्द्वानी ने हल्द्वानी हेलीपैड पर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। बता दें कि उप राष्ट्रपति आज बुधवार को नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे|
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।