Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSecurity Preparations for Vice President Jagdeep Dhankhar s Nainital Visit

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में पांच कंपनी पीएसी और 1094 अफसर-कर्मी तैनात

हल्द्वानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नैनीताल दौरे के लिए पुलिस ने 1094 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। आईजी कुमाऊं और अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रीफिंग की और अलर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 24 June 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में पांच कंपनी पीएसी और 1094 अफसर-कर्मी तैनात

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नैनीताल दौरे को लेकर पुलिस विभाग ने मंगलवार को ड्यूटीरत जवानों की ब्रीफिंग की। पांच कंपनी पीएसी समेत कुल 1094 अफसर और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुमाऊं भर से पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मंगलवार को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग की। यहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा। आईजी सुरक्षा अभिसूचना करन सिंह नगन्याल ने वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने और त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के दौरान आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय ने विगत माहों में घटित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा। यहां ड्यूटी प्रभारियों की डीब्रीफिंग और फ्लीट रिहर्सल हुई। इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, कमांडेंट 46-पीएसी पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें