Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress Protests Name Changes of Major Stadiums in Uttarakhand

चार स्टेडियम के नाम बदले जाने के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने किया ऐलान, राज्यपाल से मिलकर विरोध दर्ज कराएगी पार्टी देहरादून, मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 23 May 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
चार स्टेडियम के नाम बदले जाने के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड के चार प्रमुख स्टेडियम का नाम बदलने का प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पुरजोर विरोध करते हुए इसके खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि सरकार के इस अविवेकपूर्ण निर्णय के खिलाफ राज्यपाल से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही इन स्टेडियमों में पार्टी धरने प्रदर्शन आयोजित करेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्वाग्रहों से ग्रसित होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज व राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर रजत जयंती खेल परिसर करने, हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम मानसखंड खेल परिसर करने, रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम, साइकिलिंग वैलोड्रोम और अन्य खेल अवस्थनाओं को मिलाकर शिवालिक खेल परिसर करने और हरिद्वार स्थित वन्दना कटारिया खेल स्टेडियम का नाम योगस्थली खेल परिसर करने का निर्णय पूर्वाग्रहों से ग्रसित है।

जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने राज्य सरकार से इन स्टेडियमों का नाम परिवर्तन का निर्णय रद्द करते हुए उनको यथावत करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें