मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड से गए बाहर, मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर या BJP विधायकों को करना होगा इंतेजार?
- उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम धामी ने हर एंगल सहित पूरा होमवर्क भी किया जा चुका है।बीजेपी हाईकमान की ओर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड से बाहर जाने के बाद बीजेपी विधायकों के दिल की धड़कने भी तेज होनी शरू हो गईं हैं। उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार होगा या फिर बीजेपी विधायकों को थोड़ा और इंतेजार करना होगा, इस बात का सभी को इंतेजार है।
उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा, इस बात के कई बार संकेत भी मिल चुके हैं। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी धामी सरकार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही है।
राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो बीजेपी के कई वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। धामी सरकार के कैबिनेट में जगह पाने के लिए अपने स्तर से लॉबिंग भी की जारी है।
आपकाे बता दें कि कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक और पद खाली हो गया है, जबकि धामी सरकार की कैबिनेट में मंत्रियों के कुल चार पद पहले से ही रिक्त चल रहे हैं, जो अब पदों का आंकड़ा पांच पहुंच गया है।
राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी हलचल है कि धामी सरकार मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल भी कर सकते हैं। ऐसे संकेतों के बाद मंत्रियों की बेचैनी भी बढ़ गई तो भाजपा विधायक अपने आन को धामी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने का दावा ठोक रहे हैं।
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम धामी ने हर एंगल सहित पूरा होमवर्क भी किया जा चुका है।बीजेपी हाईकमान की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रीन सिग्नल मिलता है तो सरकार को उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के बीच समन्वय बनाना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही धामी सरकार ने उत्तराखंड में तीन साल पूरा होने पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। हालांकि, पिछले तीन सालों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई बार अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा था।
लेकिन बीजेपी विधायकों के हाथ इंतजार के अलावा और कुछ नहीं लगा। माना जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी पार्टी हाईकमान से संभावित मंत्रियों के नामों पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।
माना जा रहा है सीएम धामी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मंत्रिमंडल पर चर्चा कर सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के चर्चाओं के बीच इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि एक-दो मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।
ऐसी कयासबाजी के बीच मंत्रियों की धड़कने भी तेज हो गईं हैं। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही सीएम धामी बीजेपी के अनुभवी कार्यकर्ताओं और विधायकों के बीच दायित्व को भी बंटवारा कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की यह बनी वजह
धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अग्रवाल के विवादित बयान के बाद प्रदेशभर में अग्रवाल के खिलाफ माहौल बना था। उत्तराखंड भाजपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री अग्रवाल से 16 मार्च को
उनका इस्तीफा मांग लिया था। अग्रवाल के इस्तीफे के बाद इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि धामी सरकार के तीन साल के पूरे होने जश्न के बीच नए मंत्रियों के नामों का ऐलान किया जाएगा, लेकिन भाजपा विधायकों को इंतेजार के अलावा और कुछ भी हाथ नहीं लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।