लोहाघाट संघर्ष समिति ने नगर की समस्याएं उठाई
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष विपिन गोरखा ने कहा कि हड्डी और बाल रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है। समिति ने...

लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने बैठक की। जिसमें संघर्ष समिति सदस्यों और पदाधिकारियों ने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती समेत तमाम मसलों पर विचार विमर्श किया। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं उठाई। कहा कि उप जिला अस्पताल लोहाघाट में वर्तमान में कई चिकित्सकों के आने से सुविधा मिल रही है। लेकिन हड्डी और बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती, स्वच्छता, पानी आदि की समस्याओं से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि नगर के विकास के लिए सभी लोगों को एकमत होकर आगे आना होगा।
जिससे कि समस्याओं का समाधान संभव हो सके। बाद में समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सीडीओ डॉ.जीएस खाती से मुलाकात कर समस्याओं पर विचार विमर्श किया। यहां मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता, डीडी पांडेय, भूपाल मेहता, शैलेन्द्र राय, राजकिशोर साह, लोकेश पांडेय, रमेश सिंह बिष्ट, रनजीत अधिकारी, अनंत साह, अजय गोरखा, दीपक साह, राजेन्द्र पुनेठा, गोपाल कनौजिया, मुकेश माहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।