बदरीनाथ-केदारनाथ समेत चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा
--क्रॉसर-- चारों धामों में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। बताया कि मंदिर समिति के जुड़े सभी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की सख्ंया में इजाफा हो रहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद कहा कि उत्तराखंड के चारधामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बताया कि देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन करने को चारों धामों में पहुंच रहे हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि 21 जून तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 28,29,718 तीर्थ यात्रियों ने आनलाईन पंजीकरण कर दर्शन किए, जबकि बदरीनाथ धाम के 13,61,145 तथा केदारनाथ धाम के लिए 14,68,573 आनलाईन पंजीकरण हुए। कहना था कि 21,46,308 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जिसमें 9,45,075 तीर्थ यात्रियों ने बदरीनाथ धाम और 12,01,233 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा, तृतीय केदार तुंगनाथ में 80 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। इसके अलावा, मद्महेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ, कार्तिक स्वामी मंदिर रूद्रप्रयाग, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी , ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सहित सिद्धपीठ कालीमठ में दर्शन करने को तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।