अपनों की याद में रोपा गोलू वन क्षेत्र
ग्राम पंचायत लोब के खरेही पट्टी में पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के गृह क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए गोलू वन क्षेत्र स्थापित किया गया। क्षेत्रवासियों ने 51 पौधों का रोपण किया और सभी से...
ग्राम पंचयात लोब, खरेही पट्टी अंतर्गत पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के गृह क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनों की याद में गोलू वन क्षेत्र स्थापित किया। क्षेत्र वासियों यहां जालियां बनाकर 51 पौधों का रोपड़ किया। देवकी लघु वाटिका द्वारा चंदन, कपूर, सिलिंग, मूंगा रेशम, लुकाट, नीबू प्रजाति, जामुन, अमरुद्, च्यूरा, आंवला, आम, परिजात, श्रीश, तेजपत्ता आदि प्रजाति के पौधों का रोपड़ किया। 25 ट्री गार्ड के साथ सड़क किनारे भी पौधे रोपे। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने पौधों के महत्व के बारे में बताया। टम्टा ने इस अभियान को जारी रखते हुए क्षेत्रीय ग्रामीणों से सहयोग की भावना के साथ अपनों की यादों को बनाए रखने के लिए संरक्षण सहित भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
ग्राम प्रधान बीना टम्टा ने सभी का आभार करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। गोलू वन नाम से स्थापित वन क्षेत्र में सभी क्षेत्रवासीयों से सहयोग कर अपनों की याद में रोपित पौधों की सुरक्षा की अपील की। इस मौके पर रेनू टम्टा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, संतोष कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य नंदन प्रसाद, पुष्पा, अरुण, अक्षय, राजेंद्र सिंह मलड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।