सेना के ट्रक ने स्कूटर सवारों को रौंदा, दो दोस्तों की मौत- फौज की गाड़ी के CCTV में कैद हुआ कांड
टक्कर के बाद दोनों की हालत बेहद गंभीर थी, आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।

उत्तराखंड के देहरादून से एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, यहां सेना के ट्रक ने स्कूटर में टक्कर मार दी। इससे स्कूटर सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। इस घटना की वीडियो फोज की गाड़ी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। टक्कर के बाद दोनों की हालत बेहद गंभीर थी, आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।
दूसरी ओर, सेना के ट्रक चालक के खिलाफ क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती की उम्र करीब 22 वर्ष थी। क्लेमनटाउन में यह हादसा गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे हुआ। रानीखेत अल्मोड़ा निवासी वैभव जोशी देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करते थे। बालावाला निवासी परिचित रितिका जोशी वैभव से मिलने आई। दोनों गुरुवार की तड़के साढ़े चार बजे स्कूटर से ऋषिकेश घूमने निकले।
दोनों टर्नर रोड पर लेन सी-24 के पास पहुंचे तो वहां से गुजर रहे सेना के ट्रक के नीचे उनका स्कूटर आ गया। ट्रक के कुचलने से दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।
सीओ-सदर अंकित कंडारी ने बताया कि इस मामले में रघुवर दत्त तिवाड़ी निवासी प्रकृति विहार ने तहरीर दी। वैभव जोशी उनका भांजा था। पुलिस ने सेना के ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे का यह घटनाक्रम सेना के ट्रक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इधर, रक्षा विभाग देहरादून के जन संपर्क अधिकारी के लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि यह एक दुर्घटना है। सेना की और से पुलिस जांच में सहयोग दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।