आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
अल्मोड़ा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। छात्र-छात्राओं को 20 जुलाई तक आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन www.vpputtarakhand.in और www.dsde.uk.gov.in पर किया...

अल्मोड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। संस्थानों में प्रवेश के लिए फलसीमा आईटीआई को जिले का नोडल बनाया संस्थान बनाया गया है। प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं विद्यार्थी को 20 जुलाई तक आवेदन करना होगा। www.vpputtarakhand.in और www.dsde.uk.gov.in वेबसाइट पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर उन्हें संस्थानों में संचालित ट्रेड और सीटों की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित 13 आईटीआई में छात्र छात्राओं को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।