ब्वॉयफ्रेंड के बोलते ही न्यूड हो गई महिला, वीडियो कॉल पर ही पार कीं अश्लीलता की हदें, अब हो रही फजीहत
यूपी के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है। प्रेमी के कहने पर प्रेमिका न्यूड हो जाती है। इसके बाद अश्लील हरकत करती है।

यूपी के बदायूं में प्रेमी-प्रेमिका ने अश्लीलता की सारी हदों को पार कर दिया। उन्हें इस बात की भी फिक्र न हुई कि जब उनके घर वालों और समाज को उनकी इस हरकत का पता चलेगा तो क्या असर पड़ेगा? दोनों एक-दूसरे में इतने मशगूल हो गए कि वीडियो कॉल पर ही अश्लीलता करने लगे। इसका वीडियो जब जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अब जमकर फजीहत होने लगी। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। वीडियो इतना अश्लील है कि हम आपको दिखा नहीं सकते।
वायरल वीडियो बिसौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक और एक शादीशुदा महिला वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं। युवक कार के अंदर बैठा है। दोनों कुछ वीडियो कॉल पर आपस में करते दिख रहे हैं। आवाज म्यूट होने के कारण दोनों की बातें ठीक से समझ नहीं आ रही हैं, लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि कार के अंदर बैठा युवक महिला को कपड़े उतारने का इशारा कर रहा। युवक का इशारा पाते ही महिला अपने कपड़े उतारने शुरू कर देती है। देखते ही देखते महिला पूरी रह से न्यूड हो गई। युवक महिला को देखता रहता है। इसके बाद महिला वीडियो कॉल पर ही अश्लील हरकत करनी शुरू कर देती है। यह सबकुछ दो मिनट से ज्यादा चलता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो युवक ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने स्क्रीन रिकॉर्डर का सहारा लिया। कान में ईयरफोन कनेक्ट होने के कारण ऑडियो नहीं है, लेकिन महिला की हरकतें ही सब कुछ बयां कर रही हैं। वीडियो कॉल पर हुई अश्लील हरकत की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अश्लील वीडियो को लेकर क्षेत्र में अब जमकर फजीहत हो रही है। हालांकि अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
साथी की पत्नी बताई जा रही महिला
दोनों युवक एक ही कंपनी में कलेक्शन का काम करते हैं। इसी दौरान अपने जूनियर की पत्नी से सीनियर की आंखें चार हो गईं। पति की गैर मौजूदगी में महिला ने एंड्रॉयड फोन पर अपने पति के सीनियर को वीडियो कॉल के ज़रिए खुद को अश्लील रूप में दिखाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग महिला के पति और उसके सीनियर को लेकर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
युवती की अश्लील वीडियो दिखाकर रिश्ता तुड़वाने वालों पर केस
बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की अश्लील वीडियो वायरल कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामले में पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवती की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को उमर अली ने तीन साल पहले किसी तरह झांसे में लेकर एक अश्लील वीडियो बना ली थी। आरोप है कि उमर अली ने यह वीडियो अपने दोस्तों अकरम अली और शादान को भी दे दी।
आरोप है कि जब भी वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करती हैं, अकरम अली उस वीडियो को लड़के वालों को दिखाकर रिश्ता तुड़वा देता है। इसके अलावा वह युवती को ब्लैकमेल भी करता है, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई है और किसी गलत कदम की आशंका जताई जा रही है। पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कादरचौक पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।