छह विशिष्ट योगों से सजेगा सावन का पहला सोमवार
Varanasi News - सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ समाप्त होगा। इस वर्ष पहले सोमवार 14 जुलाई को छह विशेष योग बनेंगे। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की पूजा से विशेष फल...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देवाधिदेव महादेव की उपासना का परम पवित्र मास सावन के पहले सोमवार पर इस वर्ष छह विशिष्ट योग साथ मिलेंगे। सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व से होगा। इस बार सावन में चार सोमवार होंगे। सावन के पहले सोमवार पर 14 जुलाई को बनने वाले संयोग शिवभक्तों पर विशेष कृपा की वर्षा करने वाले होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी अवसर विशेष पर चार या इससे अधिक योग बनने पर उसका महत्व हजार गुना बढ़ जाता है। सावन के पहले सोमवार पर छह योगों से इस महीने का हर दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त के रूप में अपना प्रभाव छोड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य पं. विकास शास्त्री के अनुसार 14 जुलाई को छह योगों के बनने की शुरुआत प्रीति योग से होगी। इसके बाद क्रमश: आयुष्मान, सुकर्मा, शोभन, सर्वार्थसिद्धि और शिव योग बनेंगे। प्रीति योग जहां सुबह 10 बजे से रात 10:30 बजे तक रहेगा वहीं अन्य पांच दोपहर 12 से शाम 7 बजे के बीच बनेंगे। आयुष्मान योग दोपहर 12:18 से 01:51 बजे तक रहेगा। सुकर्मा 01:43 से 02:33 बजे तक रहेगा। शोभन और सर्वार्थसिद्धि दोपहर 02:37 बजे से शाम 04:58 बजे तक रहेंगे। शिव योग शाम 05:19 बजे से शाम 07:11 बजे तक रहेगा। इन योगों के दौरान भगवान शिव की पूजा का विशेष फल प्राप्त होगा। सावन के सोमवार 14 जुलाई: पहला सोमवार 21 जुलाई: दूसरा सोमवार 28 जुलाई: तीसरा सोमवार 04 अगस्त: चौथा सोमवार सावन में पड़ने वाले व्रत-पर्व 15 जुलाई : मंगला गौरी व्रत 16 जुलाई : सूर्य कर्क संक्रांति 17 जुलाई : कालाष्टमी 22 जुलाई : भौम प्रदोष 23 जुलाई : मास शिवरात्रि 24 जुलाई : हरियाली अमावस्या 26 जुलाई : स्वामी करपात्री जयंती 27 जुलाई : हरियाली तीज 29 जुलाई : नाग पंचमी 31 जुलाई : तुलसीदास जयंती 05 अगस्त : श्रावण पुत्रदा एकादशी 06 अगस्त : बुध प्रदोष व्रत 09 अगस्त : रक्षाबंधन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।