Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSamajwadi Party Celebrates Akhilesh Yadav s Birthday with Blood Donation and Community Support

पौधरोपण, रक्तदान कर मनाया अखिलेश का जन्मदिन

Varanasi News - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, पौधरोपण और गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। महात्मा गांधी काशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 1 July 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
पौधरोपण, रक्तदान कर मनाया अखिलेश का जन्मदिन

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपाजनों ने विविध आयोजन किए। कहीं रक्तदान किया तो कहीं पौधरोपण। गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण भी हुआ। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने नया कीर्तिमान रचते हुए 104 यूनिट रक्त का दान किया। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप यादव एवं अनिल यादव के नेतृत्व में हुए आयोजन में कई पूर्व पदाधिकारियों ने न सिर्फ स्वयं रक्तदान किया बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस नेक काम के लिए प्रेरित किया। बीएचयू ब्लड बैंक में सपा नेता शुभम यादव ‘जिद्दी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 52 यूनिट रक्त का दान किया।

रक्तदान करने वालों में आनन्द मोहन ‘गुडुडू, सुंदरम सोनकर, विष्णु, अजीज राहुल, विवेक यादव, दुर्गेश पाल, विशाल शर्मा, किशन यादव, मोनू सिंह, श्याम सुंदर चौहान, विशाल शर्मा, सुनील गुप्ता, सौरभ आदि शामिल रहे। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा पनिहारी में मेधावी और जरूरमंद छात्र-छात्राओं को बैग, पेंसिल, फल आदि का वितरण किया गया। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अखिलेश यादव एवं संजय यादव के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि अवनीश सिंह रहे। काशी विद्यापीठ परिसर में समाजवादी छात्र सभा की ओर से छायादार और फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें