Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRevival of Assi River Uttar Pradesh Government Initiates Restoration Efforts

‘असि में जलप्रवाह की तलाशें संभावना, सिल्ट साफ कराएं

Varanasi News - वाराणसी में असि नदी के पुर्नजीवित करने की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीएम सत्येंद्र कुमार ने संबंधित विभागों की बैठक की। आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 21 June 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
‘असि में जलप्रवाह की तलाशें संभावना, सिल्ट साफ कराएं

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अर्से बाद असि नदी को पुर्नजीवित करने की कवायद फिर शुरू हो गई है। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शुक्रवार को संबंधित विभाग की बैठक हुई। वीडीए सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार ने असि नदी से सिल्ट निकालने, अतिरिक्त जल के प्रवाह की संभावना तलाशने को कहा। जल निगम, वीडीए, सदर तहसील, नगर निगम, जलकल विभाग को जिम्मेदारियां दी गईं। डीएम ने आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कार्ययोजना पर चर्चा की और इसके अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। वर्चुअल माध्यम से आईआईटी बीएचयू के डॉ. शिशिर गौड़, प्रो. प्रभात कुमार सिंह, प्रो. अनुराग ओझा, प्रो. बाला नायडू ने अब तक हुए कार्यों के तकनीकी पक्ष बताए।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि नदी के जीर्णोद्धार के लिए आईआईटी बीएचयू के सहयोग से काम्प्रिहैंसिव प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है। डीएम ने एसडीएम सदर अमित कुमार से राजस्व दस्तावेजों में नदी से जुड़े तथ्यों को एकत्र कर रिपोर्ट मांगी। नदी के 8 किमी क्षेत्र एवं जलग्रहण क्षेत्र में आने वाले छह तालाबों के पुनरुद्धार पर चर्चा हुई। सिचाई विभाग के एक्सईएन महेंद्र कुमार को आईआईटी की टीम के साथ 160 किमी में फैले नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने को कहा गया। जल निगम के एक्सईएन कमल कुमार सिंह को रमना एसटीपी से शोधित जल असि नदी में लाने के संबंध में कार्ययोजना बनाने का निर्देश मिला। अपर नगर आयुक्त सुभाष सिंह को अभियान चलाकर कूड़ा उठान का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीपी वर्मा भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें