Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Raid in Varanasi Illegal LPG Cylinder Refill Operation Uncovered

रमना में पकड़ी रसोई गैस की कालाबाजारी

Varanasi News - वाराणसी में लंका पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी की, जहां अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडर की रीफीलिंग हो रही थी। पुलिस ने दुकानदार विकास सिंह और कर्मचारी रंजीत को गिरफ्तार किया और 34 घरेलू, 1 कॉमर्शियल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 June 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
रमना में पकड़ी रसोई गैस की कालाबाजारी

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लंका पुलिस ने गुरुवार को रमना में एक दुकान पर छापेमारी कर दुकानदार और कर्मचारी को पकड़ लिया। मौके से 34 घरेलू रसोई सिलेंडर, एक कॉमर्शियल सिलेंडर तथा रीफीलिंग में इस्तेमाल होने वाले चार उपकरण मिले हैं। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि रमना के शिवगंगा नगर कॉलोनी में अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडर की रीफीलिंग की सूचना मिली थी। छापेमारी कर दुकान मालिक विकास सिंह, कर्मचारी बिहार के बेगूसराय गठपुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी रंजीत को पकड़ा गया। इनके पास से रीफिलिंग करने वाले चार उपकरण (बांसुरी) बरामद किए गए। एक तीन पहिया वाहन, दो मैनुअल माप मशीन, दो इलेक्ट्रॉनिक माप मशीन बरामद की गई।

कार्रवाई के दौरान रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल हिंच लाल, मनोज राय आदि थे। सूचना पर भेलूपुर के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शिवनारायण, पूर्ति निरीक्षक पुलकित वत्स भी पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें