Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMasked Minors Rob 6 Lakhs with Toy Gun in Varanasi

ट्वाय गन और नकली चाकू से डरा दो किशोरों ने 6 लाख लूटे

Varanasi News - वाराणसी में अमूल के फ्रेंचाइजी से दो नकाबपोश नाबालिगों ने 6 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने सात घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2 लाख रुपये और अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 1 July 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
ट्वाय गन और नकली चाकू से डरा दो किशोरों ने 6 लाख लूटे

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चौक थाने से कुछ ही दूर स्थित अमूल के फ्रेंचाइजी से नकाबपोश दो नाबालिग बदमाशों ने ट्वाय गन और नकली चाकू से डराकर सोमवार को 6 लाख रुपये लूट लिये। फ्रेंचाइजी मणिकर्णिका गेट के सामने कुंडीगढ़ में है। यहां से विश्वनाथ धाम की दूरी नाममात्र की है। सबसे सेफ जोन माने जाने वाले इलाके में हुई बड़ी वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सात घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को दबोच लिया। दोनों को लक्सा थाने के सूरजकुंड से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो लाख रुपये नगद, चेकबुक, पेनड्राइव, जीवन बीमा पॉलिसी की रसीद बरामद की गई है।

मणिकर्णिका गेट के सामने (कुंडीगढ़) गली में पारस कुमार गुप्ता का घर है। इनके पास अमूल की फ्रेंचाइजी है। घर के निचले हिस्से में गोदाम है। ऊपरी तल पर परिवार रहता है। सुबह करीब 5 बचे दो नकाबपोश गोदाम में घुसे और पारस की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। बैंक में जमा करने के लिए रखे लगभग छह लाख रुपये लूटकर घुघरानी गली की ओर फरार हो गए। इसके बाद पारस गुप्ता ने चौक थाने को सूचना दी। वारदारत से आसपास भी दहशत फैल गई। सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी: घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. और एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद तत्काल चार टीमों का गठन किया गया। सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया। विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लगभग सात घंटे की मेहनत रंग लाई। फुटेज से पता चला कि दोनों अपराधी सूरजकुंड के पास छिपे है। इसपर इलाके की घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह पहले पारस गुप्त के यहां काम करते थे। पारस ने कई महीने की सैलरी उन्हें नहीं दी थी। कई बार पैसा लेने भी गए लेकिन निराश होना पड़ा। इसपर नकली पिस्तौल और चाकू से डराकर रुपये लूट लिए। पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार: पुलिस उपायुक्त ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें