Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHockey Coach Cedric D Souza Shares Techniques and Strategies in Varanasi

बाल को साथी खिलाड़ी को पास करने में आई कॉन्टेक्ट जरूरी

Varanasi News - वाराणसी में ऑस्ट्रिया के पूर्व हॉकी कोच सेड्रिक डिसूजा ने बालक-बालिकाओं को हॉकी खेलने की तकनीकें सिखाईं। उन्होंने बॉल पास करने, सही एंगल से हिट करने और पेनल्टी कार्नर के बारे में जानकारी दी। डिसूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 1 July 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
बाल को साथी खिलाड़ी को पास करने में आई कॉन्टेक्ट जरूरी

वाराणसी। हॉकी के मैच में जिस खिलाड़ी को बॉल पास देनी है उसके बीच आई कॉन्टेक्ट जरूरी है। तभी वह बाल सही तरीके से ले सकेगा। यह कहना है ऑस्ट्रिया के हॉकी टीम के कोच रहे सेड्रिक डिसूजा का। सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर में डिसूजा ने करीब चालीस बालक-बालिकाओं को हॉकी खेलने की कई तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बॉल को लेकर कैसे दूसरी टीम के क्षेत्र में जाना है। शरीर का कोण किस तरह होगा कि वह बाल अच्छे तरीके से हिट कर सके। उन्होंने हॉकी कोचों को नए नियमों और मानकों के बारे में भी बताया।

नब्बे के दशक में भारतीय हॉकी टीम के भी कोच रहे डिसूजा हॉकी इंडिया की फ्रेंचाइजी यूपी रुद्रा के टेक्निकल डायरेक्टर भी है। वह यूपी रुद्रा के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोज रहे हैं। उत्तर प्रदेश हॉकी के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह की पहल पर वह तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। वहीं, शाम के सत्र में खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटकर मैच कराया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को बताया कि पेनल्टी कार्नर किस प्रकार लिया जाता है। किस कोण से बॉल हिट की जाय तो जल्दी गोल पोस्ट पर जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें