Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsChandrashekhar Azad Arrives at Varanasi Airport Amid Security Concerns

भीम आर्मी प्रमुख को पुलिस घेरे में विमान से भेजा दिल्ली

Varanasi News - प्रयागराज में बवाल के बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। सुरक्षा के घेरे में उन्हें टर्मिनल में प्रवेश कराया गया। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 1 July 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
भीम आर्मी प्रमुख को पुलिस घेरे में विमान से भेजा दिल्ली

बाबतपुर/वाराणसी, हिटी। प्रयागराज में बवाल के बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष और नगीना संसदीय क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद सड़क मार्ग से प्रयागराज की पुलिस सुरक्षा के घेरे में सोमवार की सुबह 7.50 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। आगमन की पूर्व सूचना पर टर्मिनल सहित पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया था। उनके आगमन के साथ टर्मिनल के बाहर पहले से बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और पिंडरा एसीपी प्रतीक कुमार उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए टर्मिनल भवन में प्रवेश कराया। उन्हें लगभग एक घंटे तक वीवीआई लाउंज में बैठाया गया था।

इस दौरान टर्मिनल भवन के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। एक घंटे के बाद पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की अभिरक्षा में इंडिगो दिल्ली के विमान में आजाद को बैठाया गया। विमान ने सुबह 8:50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें