बाबू शिवप्रसाद गुप्त जैसे लोग करते हैं युग निर्माण
Varanasi News - वाराणसी में सेवाज्ञ संस्थानम् और काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग ने बाबू शिव प्रसाद गुप्त की 142वीं जयंती मनाई। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने उनके योगदान को सराहा। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एके...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेवाज्ञ संस्थानम् और काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग की तरफ से शनिवार को विद्यापीठ के संस्थापक बाबू शिव प्रसाद गुप्त की 142वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति युग निर्माण करते हैं। राष्ट्रपिता द्वारा उन्हें ‘राष्ट्ररत्न की उपाधि दिया जाना उनके योगदानों को दर्शाता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी ने की। ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बाबू शिवप्रसाद गुप्त की जीवन दृष्टि में भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता और समाज सेवा का विलक्षण समन्वय था।
धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने ‘साइकिल यात्रा पर पुस्तक का भी विमोचन किया। विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र संकाय में भी राष्ट्ररत्न बाबू शिवप्रसाद गुप्त की जयंती मनाई गई। इस दौरान छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गुप्ता, शिवजनक गुप्ता, अनंत यादव, राहुल, विशाल गुप्ता, अमरनाथ, किशन मौर्य, विवेक आदि उपस्थित रहे। वहीं, विद्यापीठ के पंत प्रशासनिक भवन में कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबू शिवप्रसाद गुप्त के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।