UP Top News Today: गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की पूजा-अर्चना, राजभर का अखिलेश पर तंज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंची हैं। गोरखपुर में उन्होंने सोमवार शाम गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उधर, ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है।

UP Top News Today 30 June 2025: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। पूरे विश्व मे प्रसिद्ध नाथपंथ की इस पीठ पर राष्ट्रपति का गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के साथ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहीं। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के पास भी गईं और करबद्ध होकर और हाथ लहराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साथा है। उन्होंने सोमवार को कहा कि सपा के शासन में प्रदेश में करीब 800 दंगे हुए थे, जबकि भाजपा के आठ वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ, यह फर्क आम लोगों को समझना होगा। अखिलेश यादव सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं। हमने, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और जयंत चौधरी ने मिलकर उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है।
उधर, प्रयागराज में एक आतंकी माड्यूल का खुलासा हुआ है। यहां से एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर केरल ले जाया गया। केरल में उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक लड़की को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जोड़े जाने की साजिश का अंदेशा है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
करुणा और ईमानदारी को अपनी चिकित्सा का हिस्सा बनाएं डॉक्टर: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चिकित्सकों को करुणा और ईमानदारी को अपनी चिकित्सा का हिस्सा बनाने की नसीहत देते हुए सोमवार को कहा कि एक संवेदनशील चिकित्सक न सिर्फ दवा से बल्कि अपने व्यवहार से भी मरीज को जल्द ठीक होने में मदद कर सकता है। राष्ट्रपति ने गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘मेडिकल टूरिज्म’ को बढ़ाने में एम्स जैसे संस्थानों की निर्णायक भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि भारत में इलाज का खर्च दुनिया के कई अन्य देशों की तुलना में बहुत ही कम है और इस वजह से विदेश से भी लोग यहां इलाज के लिए आते हैं, जो भारत की एक गौरव गाथा है> मुर्मू ने दीक्षांत समारोह में पदक और उपाधियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा, “अपने करियर और जीवन में यह बात हमेशा याद रखें कि चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है। आप जहां भी काम करें, करुणा और ईमानदारी को अपनी चिकित्सा का हिस्सा बनाएं।”
कभी गोरखपुर में सपना था एम्स, आज सात करोड़ की आबादी को उपहार : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले गोरखपुर में एम्स का बनना सपना था। आज साकार रूप में यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमोत्तर बिहार और नेपाल के बड़े भूभाग की कुल मिलाकर पांच करोड़ की आबादी के लिए प्रत्यक्षतः और सात करोड़ की आबादी के लिए अप्रत्यक्षतः चिकित्सा सुविधा हेतु निर्भरता का प्रमुख केंद्र बन चुका है। सीएम योगी सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी सपना रहे गोरखपुर एम्स से आज जब प्रथम मैच निकल रहा है तो हम सबके चेहरे पर चमक, उत्साह और उमंग है। एम्स की स्थापना के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एम्स गोरखपुर आज वटवृक्ष का रूप ले रहा है। कहा, “बीज से वटवृक्ष बनने की एम्स की पूरी यात्रा में मैं एकमात्र व्यक्ति हूं जो इस समय यहां के दीक्षांत मंच पर उपस्थित हूं।”
आगामी समय में शत प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित होगा एमजीयूजी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुपालन हो, ग्लोबल डिमांड वाले रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन हो, रियायती दर की मॉडर्न मेडिसिन-आयुर्वेद की उत्कृष्ट चिकित्सा हो, नवाचार को बढ़ावा देना हो, अनुशासनबद्ध परिसर संस्कृति हो या फिर पर्यावरण संरक्षण, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) नए प्रतिमान गढ़ने की ओर अग्रसर है। यह देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जहां छात्र संसद का चुनाव स्वनिर्मित सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन कराया गया। यह विश्वविद्यालय अब पूरे परिसर को सौर ऊर्जा से संचालित करने की कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने में जुटा हुआ है। चार साल की उपलब्धिपूर्ण शैक्षिक यात्रा में इस विश्वविद्यालय की गौरवगाथा में मंगलवार (एक जुलाई) को नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।
गरीब, किसान की हाथ पकड़कर सेवा करें डॉक्टर: आनंदी बेन पटेल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नए चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे उन किसानों, गरीबों को कभी न भूलें जिन्होंने बड़ी संस्थाओं को बनवाने में अपनी जमीन देकर त्याग किया है। संस्थाओं को बनाने में किसका पसीना गिरा है यह जरूर देखना। गरीब, किसान, महिला जब भी इलाज के लिए आपके दरवाजे पर आए तो हाथ पकड़कर उसकी सेवा करना। राज्यपाल सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहीं थीं। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने कहा कि कोई भी संस्था चाहे वह मरीजों के लिए बने या अन्य लोेगों के लिए, इसमें जमीन देने वालों को कभी नहीं भूलना चाहिए। लेने के साथ देने के भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि एम्स गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का आगमन सबके लिए प्रेरक है।
बेटा MBBS पढ़ रहा, पिता ने बोर्ड लगा शुरू कर दिया अस्पताल; ले ली मासूम की जान
गोरखपुर के हाटा बाजार में स्थित मुकेश चाइल्ड केयर क्लीनिक में शनिवार को इंजेक्शन लगते ही तीन महीने की मासूम की मौत हो गई थी। गांववालों ने आरोप लगाया था कि इलाज करने वाला इंद्र कुमार वर्मा झोलाछाप है और उसके गलत इलाज से बच्चे की जान गई। परिजनों ने मासूम का शव लेकर गगहा थाने पर हंगामा भी किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बेटा MBBS पढ़ रहा, पिता ने बोर्ड लगा शुरू कर दिया अस्पताल; ले ली मासूम की जान
किन्नर वेश में अशुभ से डरा लूटने वालों का भंडाफोड़, घर में घुस करते थे वारदात
किन्नर के वेश में घुसकर अशुभ का भय दिखाकर डराने और लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गोरखपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित इसके पहले भी कई बार इस तरह की वारदात कर चुके हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने की बाली, कुंडल, नकदी व घटना में इस्तेमाल चार पहिया वाहन को बरामद किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: किन्नर वेश में अशुभ से डरा लूटने वालों का भंडाफोड़, घर में घुस करते थे वारदात
राष्ट्रपति का गोरखपुर में जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर मेयर ने सौंपी शहर की चाभी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर पहुंची हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गोरखपुर के मेयर डा.मंगलेश श्रीवास्तव ने उन्हें प्रतीकात्मक रूप से शहर की चाभी (चांदी की बनी हुई) सौंपी। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक राष्ट्रपति का गोरखपुर में जोरदार स्वागत हुआ।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राष्ट्रपति का गोरखपुर में जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर मेयर ने सौंपी शहर की चाभी
सुबह-सुबह पूर्व चेयरमैन के घर पहुंच गईं महिलाएं, हाथ-पैर बांध कीचड़ से नहला डाला
महाराजगंज के नौतनवां कस्बे की रहने वाली महिलाएं सुबह-सुबह अचानक पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के घर पहुंच गईं। महिलाओं ने उनका हाथ-पैर बांधकर कीचड़ से नहलाना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि इस दौरान पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान बड़े ही शांत चित्त से बैठे रहे। दरअसल, महिलाओं ने उन्हें कीचड़ से नहला कर बारिश के लिए एक पुरानी परंपरा का निर्वाह किया और इंद्रदेव को खुश करने का टोटका आजमाया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सुबह-सुबह पूर्व चेयरमैन के घर पहुंच गईं महिलाएं, हाथ-पैर बांध कीचड़ से नहला डाला
प्रयागराज से बड़ा खुलासा, नाबालिग लड़की का बदलवाया धर्म; आतंकी बनाने की थी साजिश
प्रयागराज से बड़ा खुलासा हुआ है। नाबालिग दलित लड़कियों को आतंकी बनाने की साजिश थी। एक नाबालिग दलित लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया। वहां धर्म परिवर्तन कराकर उसे एंटी नेशनल एक्टिविटीज से जोड़ने की साजिश थी। प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रयागराज से बड़ा खुलासा, नाबालिग लड़की का बदलवाया धर्म; आतंकी बनाने की थी साजिश
यूपी एनकाउंटर: बागपत में किलर ढेर, मैनपुरी में फोन के शौकीन समेत 2 को लगी गोली
पुलिस लगातार अपराधियों से मोर्चा ले रही है। पुलिस ने 29 जून की रात जहां बागपत में ट्रक लुटेरे साइको किलर संदीप को मुठभेड़ में मार गिराया तो वहीं मैनपुरी में गोली लगने से गिर जाने के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर दिया। इनमें से एक बदमाश एप्पल फोन रखने का शौकीन है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी एनकाउंटर: बागपत में किलर ढेर, मैनपुरी में फोन के शौकीन समेत 2 को लगी गोली
UP Encounter: सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया था संदीप
यूपी एसटीएफ और बागपत पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया संदीप लोहार पहले पहलवान था लेकिन सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप ट्रक ड्राइवर को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार मानता था। यह बात उसके दिमाग में बैठी थी और इसी के चलते वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों अपना शिकार बनाने लगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Encounter: सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया था संदीप
3 आदेशों से मुझे भ्रमित किया, महिला इंचार्ज ने अफसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
सरकारी कार्यालयों में भी महिला उत्पीड़न, अभद्रता के मामले थम नहीं पा रहे हैं। ताजा मामला परिवहन निगम से जुड़ा हुआ है। यहां तैनात महिला डिपो इंचार्ज ने विभाग के आला अधिकारी पर मानसिक, आर्थिक, शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत प्रदेश मुख्यालय तक की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 3 आदेशों से मुझे भ्रमित किया, महिला इंचार्ज ने अफसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
जिस्म के बाजार में छाया ‘लाइन’ का नशा, गिरफ्त में आ रहे अच्छे घरों के भी युवा
जिस्म के बाजार में रशियन लड़कियों के साथ अब ‘लाइन’ का नशा भी खूब चलता है। आगरा में पकड़े गए इस नशे के तीन विक्रेताओं ने धंधे का राजफाश करते हुए बताया कि देह व्यापार से जुड़े लोग लाइन का नशा भी रखते हैं। जो ग्राहक रशियन युवतियों की मांग करते हैं वे युवतियों के साथ नशा भी खरीदते हैं। माना जाता है यह नशा मूड और एनर्जी बढ़ा देता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जिस्म के बाजार में छाया ‘लाइन’ का नशा, गिरफ्त में आ रहे अच्छे घरों के भी युवा
यूपी के 25 हजार प्राइमरी शिक्षक होंगे इधर से उधर, आज जारी होगी ट्रांसफर लिस्ट
यूपी के परिषदीय (सरकारी प्राइमरी स्कूल) शिक्षक-शिक्षिकाओं का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। जिले के अंदर स्थानान्तरण और समायोजन की सूची सोमवार को जारी होगी। जिन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं उनसे 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के 25 हजार प्राइमरी शिक्षक होंगे इधर से उधर, आज जारी होगी ट्रांसफर लिस्ट
‘सर ने कपड़े उतरवाए, नंगा कर तान दी रिवॉल्वर’; छात्र ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप
प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने विभागाध्यक्ष सहित कुछ फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एमटेक छात्र ने मामले की लिखित शिकायत निदेशक कार्यालय में भी की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘सर ने कपड़े उतरवाए, नंगा कर तान दी रिवॉल्वर’; छात्र ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप