UP Top News Today: राष्ट्रपति ने किया आयुष विवि का लोकार्पण, योगी बोले-व्यक्तित्व निर्माण का बनेगा केंद्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर गोरखपुर में बने यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों-नर्सों और सेवादारों की भूमिका को जीवनदायिनी बताया।

UP Top News Today 1 July 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है। यह यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय है। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों-नर्सों और सेवादारों की भूमिका को अहम और जीवनदायिनी बताया। उन्होंने जनता की सेवा के लिए इनसे निद्राजीत बनने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके पहले सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारबद्ध नवाचार, कौशल-केंद्रित अनुसंधान और व्यक्तित्व-निर्माण की चेतना का सशक्त केंद्र बनेगा। गोरखधाम की पावन धरा अब 'आरोग्यधाम-ज्ञानधाम' के रूप में 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' के निर्माण की दिशा में अविराम अग्रसर है। बता दें कि 52 एकड़ क्षेत्रफल में बना यह आयुष विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुन अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया। सीएम योगी कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादी के पास पहुंचे। उनसे उनके शिकायती पत्र लेकर पढ़े, बात की और फिर साथ खड़े अधिकारियों को आदेश दिया कि समस्याओं का समाधान तत्काल कराएं। सीएम योगी जब कभी गोरखपुर में होते हैं तो सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत आने वाले फरियादियों की शिकायतें जरूर सुनते हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
राष्ट्रपति ने UP को दी पहले आयुष विवि की सौगात, बोलीं-निद्राजीत बन करनी है सेवा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने दो दिवसीय यूपी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गोरखपुर से यूपी को उसके पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात दी। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि डॉक्टर, नर्स और सेवादार जीवनदायिनी होते हैं। जनता के प्रतिनिधि अथक परिश्रम करते हैं। निद्राजीत बनते हैं। जनता की सुविधा के लिए वे जिन संस्थानों को बना रहे हैं, वहां के अधिकारी, डॉक्टर या नर्स को भी अथक प्रयास करना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राष्ट्रपति ने UP को दी पहले आयुष विवि की सौगात, बोलीं-निद्राजीत बन करनी है सेवा
बृजभूषण ने अखिलेश को बताया श्रीकृष्ण का वंशज, कहा-धर्म विरोधी नहीं हैं वो
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंगलवार (एक जुलाई 2025) को 52 वां जन्मदिन है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने ही अंदाज में उनका (अखिलेश यादव का) जिक्र किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बृजभूषण ने अखिलेश को बताया श्रीकृष्ण का वंशज, कहा-धर्म विरोधी नहीं हैं वो
पति ने रिश्तेदारों को उसकी अश्लील फोटो भेजीं, कर दीं वायरल; पत्नी थाने पहुंची
देवरिया में एक कलयुगी पति की हैरान कर देने वाली शर्मनाक हरकत सामने आई है। इस पति पर अपनी ही पत्नी की अश्लील तस्वीरें रिश्तेदारों को भेजने और फिर वायरल कर देने का आरोप लगा है। पत्नी का आरोप है कि दहेज की रकम नहीं मिली तो पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति ने रिश्तेदारों को उसकी अश्लील फोटो भेजीं, कर दीं वायरल; पत्नी थाने पहुंची
तुम पढ़ो, फीस हम पर छोड़ो; जनता दर्शन में आज फिर एक बच्ची से बोल पड़े योगी
कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छोटी सी बच्ची ने सीएम योगी से अपनी पढ़ाई को लेकर बात की। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आई पंखुड़ी त्रिपाठी नाम की इस बच्ची को देखकर सीएम रुक गए। सीएम जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए वह बोल पड़ी। महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: तुम पढ़ो, फीस हम पर छोड़ो; जनता दर्शन में आज फिर एक बच्ची से बोल पड़े योगी
19 साल बाद सुर्खियों में फूलपुर, लड़की को आतंकी बनाने की साजिश; कौन-कौन शामिल?
प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र का नाम 19 साल बाद एक बार फिर आतंकी संगठनों से जुड़ गया है। इस बार यहां की एक नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर उसका धर्मांतरण करने और जिहाद के नाम पर आतंकी संगठनों से जोड़ने का मामला सामने आया है। वर्ष 2006 को वाराणसी में हुए सीरियल धमाकों में फूलपुर के ही आतंकी वलीउल्लाह का हाथ होने की पुष्टि हुई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 19 साल बाद सुर्खियों में फूलपुर, लड़की को आतंकी बनाने की साजिश; कौन-कौन शामिल?
जहां-तहां कचरा फेंकने वाले सावधान, कई विभागों की नजर; तगड़े जुर्माने का प्रावधान
यूपी में गंगा ही नहीं अब गलियों तक में कूड़ा फेंकना दंडनीय अपराध होगा। ऐसा करने पर आपको 50,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। यह निर्देश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने ओरीजिनल अप्लीकेशन (ओए) पर सुनवाई के दौरान दिया है। एनजीटी के आदेश के अनुपालन में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने सख्ती का फरमान जारी किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जहां-तहां कचरा फेंकने वाले सावधान, कई विभागों की नजर; तगड़े जुर्माने का प्रावधान
उड़ान से पहले बेंगलुरु के प्लेन में मचा शोर, आ रही थी ईंधन की गंध; फ्लाइट रद्द
अहमदाबाद विमान हादसे को एक महीना होने को है लेकिन इस हादसे का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के जेहन में एयर इंडिया की उस फ्लाइट की खौफनाक यादें बस गई हैं। ऐसे में सोमवार को जब प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाली एक फ्लाइट में ईंधन की गंध आने लगी तो हड़कंप मच गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: उड़ान से पहले बेंगलुरु के प्लेन में मचा शोर, आ रही थी ईंधन की गंध; फ्लाइट रद्द
अखिलेश यादव के बर्थडे पर योगी की सुबह-सुबह बधाई, सपा प्रमुख का भी आया थैंक यू
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज यानी एक जुलाई 2025 को अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अखिलेश यादव के बर्थडे पर बधाइयों का तांता लगा है। इनमें बेहद खास बधाई सीएम योगी आदित्यनाथ की है जो सुबह-सुबह आई। जवाब में अखिलेश यादव का भी थैंक यू आया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश यादव के बर्थडे पर योगी की सुबह-सुबह बधाई, सपा प्रमुख का भी आया थैंक यू
यूपी के इन शिक्षकों का ऑनलाइन तबादला फंसा, अब कोर्ट जाने की तैयारी; जानें मामला
एडेड स्कूलों में ऑनलाइन तबादलों की वहां के प्रबंधकों ने ही हवा निकाल दी है। कहा जाता है कि ज्यादातर प्रबंधकों ने ऑनलाइन ट्रांसफर की फाइल फॉरवर्ड ही नहीं की। नतीजा, तबादला प्रक्रिया सुलझने की बजाय और अधिक उलझ गई। यह स्थिति तब है जबकि प्रदेश में ऐडेड स्कूलों के शिक्षकों की संख्या करीब 57 हजार हैं, जिनमें से 1772 ने तबादले के लिए आवेदन किया था लेकिन मात्र 360 शिक्षकों के ही स्थानांतरण हो सके।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इन शिक्षकों का ऑनलाइन तबादला फंसा, अब कोर्ट जाने की तैयारी; जानें मामला
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की पोस्ट साझा करने के आरोपी को जमानत नहीं, HC ने किया इनकार
फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की पोस्ट साझा करने के 62 वर्षीय आरोपी अंसार अहमद सिद्दकी की जमानत खारिज कर दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि राष्ट्र विरोधी मामलों के प्रति न्यायापालिका की सहनशीलता से इस तरह के मामलों में वृद्धि हो रही है। अंसार अहमद को जमानत देने से इनकार करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कहा कि देश में इस तरह के अपराध करना आम बात हो गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें:‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की पोस्ट साझा करने के आरोपी को जमानत नहीं, HC ने किया इनकार
प्राइवेट कॉलेजों के जाल में फंसे छात्र, फर्जी लेटर पर B.Ed की मान्यता; ऐक्शन शुरू
उत्तर प्रदेश के कुछ निजी डिग्री कॉलेजों ने बीएड कोर्स की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) का फर्जी पत्र तैयार कर ले ली। यही नहीं मिलीगभत कर इसे एनसीटीई की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया। फर्जीवाड़ा करने वाले इन डिग्री कॉलेजों ने विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्राइवेट कॉलेजों के जाल में फंसे छात्र, फर्जी लेटर पर B.Ed की मान्यता; ऐक्शन शुरू
ओटीएस में चूक गए तो कोई बात नहीं, बिजली बिल डिफॉल्टरों को एक मौका; जानें डिटेल
यह खबर उत्तर प्रदेश के उन बिजली उपभोक्ताओं के बहुत काम की है जिनके सिर पर बिजली बिल बकाए का भारी बोझ है। यदि आप वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली विभाग द्वारा लाई गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उठाने से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं। बिजली निगम डिफॉल्टरों को एक और मौका देगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ओटीएस में चूक गए तो कोई बात नहीं, बिजली बिल डिफॉल्टरों को एक मौका; जानें डिटेल
UP Weather: यूपी में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल, 25 जिलों में होगी भारी बारिश
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। आज भी प्रदेश में झमाझम बरसात होगी। मौसम विभाग ने कानपुर, मथुरा, आगरा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन सहित प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल, 25 जिलों में होगी भारी बारिश