इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग से रेप, प्यार के जाल में फंसाकर ले गया था साथ
यूपी में मुरादाबाद के पाकबड़ा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक किशोरी को प्यार में फंसाकर दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

यूपी में मुरादाबाद के पाकबड़ा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक किशोरी को प्यार में फंसाकर दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बरेली जिले के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव सनेय्या धन सिंह निवासी शौकीन राजा के रूप में हुई है। आरोपी ने पहले लड़की से दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाकर उसे अपने साथ ले गया। नाबालिग लड़की का रेप किया और उसे धमकाने लगा।
पुलिस को दी गई तहरीर में पाकबड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी ने छह महीने पहले उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। किशोरी ने अनजाने में रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद शौकीन ने लगातार किशोरी को मैसेज भेजने शुरू कर दिए। शुरुआत में किशोरी ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे चैटिंग का सिलसिला बढ़ा और आरोपी ने किशोरी से मिलने का दबाव बनाना शुरू किया।
जानकारी के अनुसार 14 मई को शौकीन किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने साथ ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों ने गुमशुदगी और अपहरण की आशंका में पाकबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 21 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।