जलनिगम द्वारा मार्ग खोदकर छोड़ने की सीएम से शिकायत
Unnao News - उन्नाव के सिकंदरपुर ब्लॉक में जलनिगम कर्मियों द्वारा खोदी गई सड़क के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने सीएम को पत्र लिखकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,...

उन्नाव। जलनिगम कर्मियों ने सिकंदरपुर ब्लॉक के सिकंदरपुर से अरझोरामऊ होते हुए शंकरपुर तक जाने वाला मार्ग खोदकर छोड़ दिया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागन में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। मार्ग का निर्माण न होने से परेशान लोगों ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर जिम्मदारों पर कार्यवाई करने की मांग की है। केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना के तहत जल निगम द्वारा सिकंदरपुर से अरझोरामऊ होते हुए शंकरपुर तक जाने वाले मार्ग के किनारे पाइप लाइन डाली जा रही है। मौजूदा समय इसका कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के दौरान कई जगहों पर पक्की सड़क काट दी गई है।
ऐसे में लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। सड़क खोदने के दौरान हुए गड्ढों की चपेट में आकर कई बार वाहन सवार हादसों का शिकार हो चुके हैं। इसके साथ ही सड़क से निकली गट्टियां वाहन के टायरों से उछलकर पैदल जा रहे लोगों को घायल कर रही हैं। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पहले भी सड़क को बेतरतीबी से खोदा गया था, जिसकी शिकायत आईजीआरएस के जरिए लोक र्निमाण विभाग से की गई थी। जिसपर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जल निगम द्वारा खोदाई करने और इसकी मरम्मत भी उन्हीं के द्वारा किए जाने की जानकारी दी। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने जलनिगम को पत्र भी भेजा था हालांकि अबतक कोई कार्यवाई नहीं हो सकी है। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने डीएम को समस्या से अवगत कराया लेकिन अबतक मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। इसपर क्षेत्रीय लोगों ने सीएम को पत्र भेजकर मार्ग का निर्माण कराने व जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।