Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnidentified Vehicle Collides with E-Rickshaw in Unnao Three Injured

उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, तीन जख्मी

Unnao News - उन्नाव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। ई-रिक्शा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 28 June 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, तीन जख्मी

उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चकलवंशी मार्ग स्थित महमूदपुर गांव स्थित मोड के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को रसूलाबाद स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कमलापुर गांव के रहने वाले जाफर का बेटा जाबिर ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार को गांव निवासी विकास पुत्र गणेश व धीरेंद्र पुत्र रवि शंकर दोनों के बगीचे से आम लादकर मियागंज मंडी जा रहा था। महमूदपुर गांव के पहले मोड पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

हादसे में ई-रिक्शा के पलटने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही सारा आम बिखर गया। ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें