Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The SHO kept screaming and shouting people kept beating him with sticks video of attack on khaki went viral

चीखता-चिल्लाता रहा SHO, लाठी-डंडों से पीटते रहे लोग, खाकी पर हमले का VIDEO वायरल

यूपी पुलिस के इस्तकबाल को धक्का लगाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो आजमगढ़ के बरदह इलाके का है। बरदह के थानेदार (SHO) को लोग जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 June 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
चीखता-चिल्लाता रहा SHO, लाठी-डंडों से पीटते रहे लोग, खाकी पर हमले का VIDEO वायरल

यूपी के आजमगढ़ से एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बरदह थाने के थानेदार (SHO) राजीव सिह को लोग जमीन पर गिराकर लाठी डंडों से पीट रहे हैं। थानेदार चीख रहा है। बचाने की गुहार लगा रहा है। लेकिन उसकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है। ललकारते हुए, गालियां देते हुए थानेदार की पिटाई हो रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बरदह थाने के बर्रा गांव का है। घटना छह जून को हुई थी लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बारात में डीजे को लेकर हुए बवाल के बाद ग्रामीणों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इसी दौरान थानेदार ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी गई थी। पिटाई से थानेदार की हालत गंभीर हो गई थी। कई दिनों तक थानेदार का अस्पताल में इलाज चला। इसके बाद से फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं।

बताया जाता है कि बर्रा गांव के पश्चिम पट्टी निवासी रामाश्रय राजभर की बेटी की पांच जून को शादी थी। बरात दीदारगंज थाना क्षेत्र से आई थी। बर्रा गांव के पूरब पट्टी निवासी सोनू राजभर की रिश्तेदारी से बरात आई थी। बरात में शामिल होने के लिए सोनू राजभर भी गया था। रात में डीजे बजाने को लेकर सोनू और बर्रा गांव के पश्चिम पट्टी के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची थी। बरात की विदाई होने के बाद अगले दिन छह जून की सुबह रामाश्रय पक्ष के लोगों ने सोनू के घर पहुंचकर विवाद कर दिया। स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला खत्म हुआ।

इसके बाद दोपहर में फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। खबर पाकर डायल 112 पुलिस फिर गांव पहुंची और सबको शांत कराया। शाम में सोनू राजभर इनोवा कार से दीदारगंज थाना क्षेत्र बीबीगंज गांव निवासी रिश्तेदार सूर्यभान राजभर और गांव के प्रमोद, राना, अजय राजभर के साथ निमंत्रण में शामिल होने के लिए जौनपुर गया था। रात करीब 10 बजे बर्रा गांव की पश्चिम पट्टी की तरफ से सभी घर आ रहे थे। इस दौरान रामाश्रय पक्ष के मनकू राजभर ने घर के पास लकड़ी का बोटा रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। कार पहुंचते ही शिवा राजभर, शुभम, विकास, सूरज, शिवमूरत, संगम पुत्री मनकू, मनकू की पत्नी सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:अतीक अहमद के बेटे की जेल में खातिरदारी पकड़ाई, डिप्टी जेलर और वार्डन निलंबित

कार का शीशा और लाइट तोड़ दी। विवाद बढ़ने पर सोनू राजभर ने डायल 112 को फोन किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के वाहन को भी हमलावरों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्हें बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद बरदह थाने की पुलिस पहुंची। हमलावरों ने पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी दौरान एसओ राजीव सिंह ग्रामीणों के बीच फंस गए। उन्हें ग्रामीणों ने जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा। उनका सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। थानेदार की पिटाई की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीना पांच थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब जाकर किसी तरह स्थिति नियंत्रित हुई थी। पुलिस ने 24 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें