दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न, लगे 18 टांके
Sultanpur News - भदैंया में पुलिस की निष्क्रियता के कारण दबंगों के हौसले बढ़ गए हैं। चोरी के आरोपियों ने इकरार अहमद पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,...

भदैंया। देहात कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। चोरी के आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया। घायल का इलाज चल रहा है। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र तकीवा गांव निवासी रोजी पत्नी निजामुद्दीन के घर बीते 2 जून को हजारों की नकदी समेत लाखों रूपये के गहने चोरी हो गए थे। घटना की तहरीर पीड़िता ने पुलिस को दी थी, गांव के ही गुलफाम, मोनू आदि पर आरोप लगाया था।
कई दिनों तक पुलिस पूछताछ करती रही, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। इसी गांव में 22 जून को शेखावत के यहां शादी थी। रिश्तेदारी आई एक युवती का गहना चोरी हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरी का गहना बरामद करते हुए चोरों को दबोच लिया, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। मामले को रफा-दफा कर दिया गया। नतीजा रहा कि 24 जून को मनबढ़ आरोपियों ने रोजी के देवर इकरार अहमद पुत्र इसरार अहमद पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से जमकर मारापीटा, उसे मरणासन्न कर दिया। उसे 18 टांके लगे हैं। पुलिस ने घायल इकरार अहमद की मां मोमिना बानों की तहरीर पर सोनू, मोनू पुत्रगण जमाल, शहबान पुत्र भुल्लानी, रशीद पुत्र हफीज व गुलफाम पुत्र रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि, इन्हीं आरोपियों पर पहले भी चोरी का आरोप लगाया गया था। 22 जून को रिश्तेदारी आई युवती के चोरी हुए गहने भी इन्हीं आरोपियों के पास से बरामद किए गए थे। परंतु, इन्हें पुलिस संरक्षण देती आ रही है। इस बावत देहात कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच-पडताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।