सऊदी अरब गए युवक ने वीडियो भेजकर मांगी मदद
Sultanpur News - हलियापुर निवासी उमेश तिवारी 7 जून को दुबई के दम्माम में नौकरी के लिए गए थे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला और प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने एक वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद मांगी। सांसद किशोरी लाल...

हलियापुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के गौहनिया मजरे हलियापुर निवासी उमेश तिवारी सात जून को दुबई के दम्माम शहर में दलालों के जरिए नौकरी के लिए गया। वहां जिस काम के लिए उसे भेजा गया वह काम नहीं मिला। कुछ दिनों बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा बताई है। यह वीडियो उसने यहां के प्रभात सिंह को भेजा है। वीडियो में बताया कि मुंबई से सऊदी अरब भेजा गया। सऊदी एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर दूरी पर शफुवा नाम की जगह है, जहां पर एक कंपनी है। वहां पर मुझे काम पर लगाया गया है। हमे बंधक बनाकर प्रताड़ित व मारपीट की जाती है।
भारत सरकार के नाम वीडियो जारी कर पीड़ित ने आप बीती बताते हुए मदद की गुहार लगाई है। यहां के समाजसेवी ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से बात कर लेटर पैड पर लिखवा कर विदेश मंत्रालय में संसद के माध्यम से मदद करने की बात कही है। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भारत सरकार विदेश मंत्रालय को हम अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर पीड़ित को भारत लाने का तत्काल प्रबंध करवायेंगे। विदित हो कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विदेश भेजने के नाम पर दलाल सक्रिय है जो की वीजा में हेरा फेरी कर मजदूरों को अच्छा सपना दिखाकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।