Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: Scooty rider uncle and nephew died in Auraiya road accident

यूपी : औरैया सड़क हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजे की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम...

Shivendra Singh वार्ता, औरैयाMon, 14 June 2021 07:18 PM
share Share
Follow Us on
यूपी : औरैया सड़क हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजे की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर कला निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह (70) अपने भतीजे शिवमंगल सिंह (40) के साथ स्कूटी से भाग्यनगर स्थित सहकारी संघ के गेहूं क्रय केन्द्र पर अपने गेहूं की बिक्री के लिए मशीन में अंगूठा लगाने गये थे।

वहां से वापस लौटते समय बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर बल्लापुर गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो में पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सीधे स्कूटी से जा टकराया और चाचा-भतीजे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें